ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : अधिकार अभिलेख में काट-छांट करने पर सहायक ग्रेड-3 एवं अन्य 9 व्यक्तियों पर अपराध दर्ज
बलरामपुर : तहसील रामानुजगंज के ग्राम महावीरगंज स्थित शासकीय मद की भूमि का फर्जी तरीके से ग्राम महावीरगंज के नौ व्यक्तियों द्वारा अपने नाम दर्ज कराने तथा इस कार्य में सहयोग करने वाले अभिलेखागार में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 उमाशंकर पाण्डेय एवं भृत्य मनोहर प्रताप सिंह के विरूद्ध तहसीलदार रामानुजगंज ने पुलिस थाना रामानुजगंज में एफआईआर दर्ज करायी है।

  गौरतलब है कि ग्राम महावीरगंज के श्री मोइनुद्दीन आत्मज रहीम खसरा नम्बर 2278/1 रकबा 90.70 एकड़, जान मोहम्मद आ0 कलम मियां पुराना खसरा नम्बर 2278/4 रकबा 94.40 एकड, खेलावन आ0 चोवा पुराना खसरा नम्बर 2278/6 रकबा 98.40 एकड़, श्रीमती मंगरी पत्नी मो0 अली पुराना खसरा नम्बर 2278/5 रकबा 94.10 एकड़, श्रीमती रसूलन पत्नी मो0 हुसैन पुराना खसरा नम्बर 2278/7 रकबा 98.30 एकड़, गुलाम नबी आ0 जसमुदीन 2278/1 रकबा 90.70 एकड़, यार मोहम्मद आ0 कादीर पुराना खसरा नम्बर 26/3 रकबा 94.20 एकड़, सागर आ0 ढूपा पुराना खसरा नम्बर 1389/20 रकबा 94.20 एकड़ एवं इसहाक आ0 नान्हू मियां पुराना खसरा नम्बर 1389/19 रकबा 94.93 एकड़ भूमि का पट्टा नहीं होते हुए भी फर्जी तरीके से श्री मनोहर प्रताप सिंह भृत्य से साठ-गांठ कर पुनरीक्षण प्रकरण तैयार कर शासकीय मद की भूमि को अपने नाम दर्ज करा लिया था।

साथ ही जिला अभिलेखागार में पदस्थ सहायक गे्रड-3 उमाशंकर पाण्डेय से मिल कर कुटरचित तरीके से जिला अभिलेखागार में उपलब्ध अभिलेख में कांट-छांट कर अपना नाम दर्ज करा लिया गया था। सक्षम अधिकारी के द्वारा उक्त अभिलेखों को कुटरचित पाये जाने पर तत्काल निरस्त कर दिया गया है एवं उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध तहसीलदार द्वारा पुलिस थाना रामानुजगंज में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook