महासमुंद : वेटनरी पाॅलीटेक्निक में प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन
महासमुंद : दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्विविद्यालय, के अंतर्गत महासमुंद स्थित वेटनरी पाॅलीटेक्निक में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं का दस्तावेज सत्यापन किया जा रहा है।

इस वर्ष डिप्लोमा एन एनीमल हसबेेंड्री, द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में अध्ययन के लिए 12वीं उत्तीर्ण छात्रों से आवेदन दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्विविद्यालय, दुर्ग द्वारा मंगाया गया था।
वेटनरी पाॅलिटेक्निक से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसमें छात्रों ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पाॅलीटेक्निक महासमुंद, राजनांदगांव, जगदलपुर, सूरजपुर, के लिए आवेदन किया था। जिसमें पात्र उम्मीद्वारों का मेरिट लिस्ट तैयार किया गया।
वेटनरी पाॅलीटेक्निक, महासमुंद में 100 सीट की उपलब्धता हैं। जिसमें श्रेणी व संवर्गवार आरक्षण नियमों के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के प्रथम चरण का कार्य 13 अक्टूबर से शुरू होकर 19 अक्टूबर तक चलेगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एक दिन में केवल 20 छात्रों का ही दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित उम्मीद्वारांे का नाॅन कान्टेक्ट थर्मामीटर द्वारा शरीरिक तापमान जांचकर, पल्स आक्सीमीटर से आॅक्सीजन लेवल चेक कर एवं हैंड सेनेटाईज करने के उपरांत ही संस्था मंे प्रवेश दिया जा रहा है।
कोरोना के दौर में संक्रमण से बचने के लिए वेटनरी पाॅलीटेक्निक द्वारा पूर्व ही सारी तैयारी कोरोना बचाव, सोशल डिस्टेंसिग, मास्क, सेनेटाइजेशन से संबंधित निर्देश छात्रों को दिये जा रहे है तथा संस्था में सोशल डिस्टंेसिग व सेनेटाइजेशन की भी प्रतिदिन पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। काउसलिंग व दस्तावेज सत्यापन संस्था के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से सुचारू रूप से किया जा रहा है।
Leave A Comment