ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : दानवीर भामाशाह सम्मान

 दानशीलता, सौहार्द्र एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति एवं संस्था की प्रविष्टियां 15 अक्टूबर तक आमंत्रित


महासमुंद : दानवीर भामाशाह सम्मान 2020 के लिए दानशीलता, सौहार्द्र एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति एवं संस्था की प्रविष्टियां 15 अक्टूबर 2020 तक जिला कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण को उपलब्ध करा सकते हैं। समाज कल्याण के उप संचालक ने बताया कि आवेदकों को प्रविष्टियां व्यक्ति एवं संस्था का पूर्ण परिचय, छत्तीसगढ में निवासरत् या कार्यरत् हो।

व्यक्ति या संस्था का पिछला कार्य उत्कृष्ट हो और वर्तमान में भी निरंतर सक्रिय हो ऐसे लोग प्रविष्टियां भेजें। पुरस्कार के ज्यूरी के सदस्यों की प्रविष्टियां मान्य नहीं होगी। दानशीलता एवं राष्ट्रीयता के क्षेत्र में किए गए कार्याें का विस्तृत विवरण होना चाहिए। अन्य पुुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण। उत्कृष्ट कार्यों के संबंध में प्रकाशन, प्रख्यात व्यक्तियों, पत्र-पत्रिकाओं द्वारा की गई टिप्पणी।

निरंतर क्रियाशील एवं निर्विवाद होने के विषय में जिला कलेक्टर की अनुशंसा। चयन होने की दशा में पुरस्कार ग्रहण करने की लिखित सहमति एवं पासपोर्ट साईज 03 फोटोग्राफ संलग्न करना होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook