ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : निमोनिया, बीपी, शुगर से पीड़ित कोविड धनात्मक महिला मरीज की एम्स में मृत्यु
महासमुंद : सोमवार 12 अक्टूबर 2020 को जिले के ग्राम खट्टी की 35 वर्षीय महिला मरीज की उपचार के दौरान राजधानी के एम्स चिकित्सालय में मृत्यु हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य महासमुंद को प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला मरीज को निमोनिया, अनियमित रक्तचाप और मधुमेह जैसी समस्याएं थीं, इसके अतिरिक्त उन्हें कोविड-19 का धनात्मक भी पाया गया था।

वे राजधानी के एम्स चिकित्सालय में उपचाररत् थीं। उन्हें कई तरह की बीमारियां होने के कारण जीवनरक्षक उपचार देने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस महिला का अंतिम संस्कार कोविड-19 की नियमवाली के तहत क्षेत्रीय दण्डाधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में मंगलवार 13 अक्टूबर 2020 को मृतक का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook