बलरामपुर : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर
बलरामपुर : जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, आई.टी.आई., पाॅलिटेक्निक एवं नर्सिंग काॅलेज, जिनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जिन्हें आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता है।
ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र 2020-21 पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पर आॅनलाईन की जा रही है। जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन आवेदन करने हेतु 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर, ड्राॅफ्ट प्रस्ताव लाॅक करने हेतु 10 दिसम्बर एवं स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 20 दिसम्बर 2020 तथा संस्थाओं द्वारा केवाईसी जमा करने हेतु 10 जनवरी 2021 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
निर्धारित तिथियों के पश्चात् उक्त पाठ्यक्रमों हेतु शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रस्ताव अथवा स्वीकृति आदेश लाॅक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Leave A Comment