ग्राम पंचायत सचिव पद हेतु प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण कर सूची का प्रकाषन
सूरजपुर : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2018 में सचिव पद हेतु विज्ञापन 17 सितम्बर 2018 को एवं संषोधित विज्ञापन 04 अक्टूबर 2018 को ग्राम पंचायत सचिवों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 15 सितम्बर 2018 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। पात्र एवं अपात्र की सूची तैयार कर 07 मार्च 2019 को प्रकाषन कर 15 मार्च 2019 तक दावा आपत्ति हेतु आवेदन पत्र मंगाया गया था।
ग्राम पंचायत सचिव का दावा आपत्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्र का समिति द्वारा निराकरण पष्चात सूची का प्रकाषन किया गया है। सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट ूूूण्ेनतंरचनतण्हवअण्पद तथा जिला पंचायत सूरजपुर के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
Leave A Comment