ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
प्राथमिकता प्राप्त योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अगले समय-सीमा की बैठक तक निराकरण करने के निर्देश दिये।
 
बैठक में कलेक्टर ने कोविड-19, नरवा,गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी तथा वन विभाग, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, जाति प्रमाण पत्र, मछली पालन हेतु पट्टा वितरण, पेयजल, मिड डे मिल, नामान्तरण बंटवारा, धान खरीदी के तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए उनका प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड-19 से प्रभावित जिला जेल रामानुजगंज के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली। अलग बैरक में रखे गये संक्रमित मरीजों की विशेष देखभाल के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश उन्होंने दिये। कलेक्टर ने कोविड केयर सेन्टर शंकरगढ़ के लंबित निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कर प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

उन्होंने लोगों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने तथा लापरवाही बरतने वालों पर अर्थदण्ड लगाने को कहा। उन्होंने समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से कहा कि भू अर्जन के प्रकरणों के निराकरण में तेजी आयी है इसी प्रकार लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करते हुए मुआवजा प्रदान करें। उन्होंने वन विभाग से स्वीकृत नरवा एवं आवर्ती चराई के निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर वन विभाग के कार्य शैली पर नाराजगी जतायी। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों के प्रति अधिकारियों को अपना नैतिक दायित्व का पालन करने के साथ ही परिजनों को स्वच्छता एवं पोषण आहार के प्रति जागरूक करने को कहा।

जिला शिक्षा अधिकारी से जाति प्रमाण पत्र वितरण कि स्थिति की जानकारी लेते हुए अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र का आॅनलाईन कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा, साथ ही मध्यान्ह भोजन संचालन के तहत सूखा राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली। मत्स्य पालन के लिए दिये जाने वाले जलाशयों के पट्टा वितरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभाग को जिले में पंजीकृत समूह, मछुआरा सहकारी समिति को ही पट्टा वितरण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री धावड़े ने कोविड-19 में मूलभूत सुविधा एवं स्वास्थ्य सुविधा पर किस मद से कितनी राशि व्यय की गयी है इसकी जानकारी तैयार करने को कहा। उन्होंने शंकरगढ़ के पोषण पुर्नवास केन्द्र में आवश्यक कर्मचारियों की भर्ती कर शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन जिन धान खरीदी केन्द्रों में नये चबूतरों की स्वीकृति दी गयी है तथा निर्माण कार्य जारी है उसे समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने को कहा। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को बताया कि नरेगा का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसके तहत ग्रामीणांे स्थानीय स्तर पर मजदूरी मूलक कार्य देकर रोजगार उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook