बलरामपुर : कलेक्टर ने की धान उपार्जन केन्द्रों में तैयारियों की समीक्षा
उपार्जन केन्द्र में सभी आवश्यक ंसुविधाए सुनिश्चित करें-कलेक्टर

बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 हेतु समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी के संबंध में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने धान खरीदी कार्य से जुड़े विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर धान खरीदी केन्द्रों में की जा रही तैयारी के संबंध में जानकारी ली तथा अधिकारी-कर्मचारी कोे धान खरीदी के पूर्व सभी तैयारी पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि जिले के 28 समितियों के 37 उपार्जन केन्द्रो में धान खरीदी का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जिले में गिरदावरी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है साथ ही समितियों में डाटा एन्ट्री आॅपरेटर द्वारा पंजीकृत कृषकों का आॅनलाईन एन्ट्री का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने सर्व अनुविभागीय अधिकारियों से पटवारियों को पंजीकृत कृषकों की सूची का सत्यापन कार्य हेतु समिति में उपस्थित रहकर करने हेतु निर्देशित करने को कहा।
ताकि जिले का कोई भी किसान धान खरीदी से वंचित न रहे। उन्होंने समितिवार धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी हेतु की जा रही तैयारी के संबंध में समिति प्रबधकों से जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में साफ-सफाई, कांटा बाट, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर, नमी मापक यंत्र, ड्रेनेज, टारपोलिन, विद्युत, पेयजल की व्यवस्था के साथ ही अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने उचित मूल्य दुकान से शत् प्रतिशत बारदाना 15 नवम्बर से पहले संग्रहण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। बैठक में कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन के द्वारा जिले में ग्राम बागरा, जवाहरगनर, भेण्डरी एवं डुमरपान में नवीन धान उपार्जन खोलने हेतु प्रस्ताव भेजा गया था जिसकी स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक द्वारा मिलने की संभावना है। उन्होंने सहायक पंजीयक सहकारिता से इन उपार्जन केन्द्रों में भी सभी मूलभूत तैयारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला विपणन अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक, सर्व समिति प्रबंधक, सर्व कम्प्युटर आॅपरेटर उपस्थित थे।
Leave A Comment