बलरामपुर : पुलिस स्मृति दिवस पर परेड का आयोजन, शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजली
बलरामपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति भारतीय गणतंत्र में शहीद जवानों के सम्मान में 21 अक्टूबर को जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे से पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने शहीद जवानों के नामावली का वाचन किया तत्पश्चात रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर के अगुवाई में जवानों की टुकड़ी ने शहीदों को सलामी दी।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अशोक लुनिया, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, कमाण्डेन्ट 12वीं बटालियन रामानुजगंज श्री डी.आर आंचला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस., वनमण्डलाधिकारी श्री लक्षमण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री विनय पैंकरा, उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित, शहीद जवानों के परिजनों तथा पुलिस के जवानों ने जनप्रतिधियों सहित पुलिस के जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। श्रद्धांजली उपरांत परेड का स्थगन किया गया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शहीद परिवार के परिजनों से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने परिजनों से उनकी समस्याएं सुन कर उनका निराकरण करने की बात कही। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा जनप्रतिनिधियों ने शहीद परिवार के सदस्यों को श्रीफल एवं साल भेंट की।
इस अवसर पर क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment