बलरामपुर : ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष की मेरिट सूची जारी
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 28 अक्टूबर को
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक(एम0पी0डब्ल्यू0) पुरूष के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें रायपुर से प्राप्त सूची के परीक्षण उपरांत मेरिट सूची जारी की गई थी।
उक्त सूची के संबंध में अभ्यर्थियों से 10 अक्टूबर 2020 तक दावा-आपत्ति आमंत्रण की गई थी। दावा-आपत्ति निराकरण के पश्चात मेरिट सूची एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु वर्गवार सूची जिले के वेवसाइट www.balrampur.gov.in तथा विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर जारी कर दी गयी है।
दस्तावेज सत्यापन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बलरामपुर में 28 अक्टूबर 2020 को प्रातः 11.00 से आयोजित की गयी है। अभ्यर्थी अपने कोई एक पहचान पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
Leave A Comment