सक्षम सूरजपुर सायकिलिंग अभियान एवं प्रतिस्पर्धा तैयारी हेतु कलेक्टर ने ली पर्यटन स्थल केनापारा में बैठक
सूरजपुर : जिला प्रषासन द्वारा आयोजित सक्षम सूरजपुर अंतर्गत सायकिलिंग अभियान एवं प्रतिस्पर्धा 08 मार्च 2020 को लेकर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा आज पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवंागन, वन मण्डलाधिकारी श्री जे0आर0 भगत, अपर कलेक्टर श्री एस एन मोटवानी की उपस्थिति में पर्यटन स्थल केनापारा में अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में सायकिलिंग प्रतिस्पर्धा के लिए आवष्यक व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया गया है। जिसमें विभिन्न स्थानों से इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने आ रहे अतिथियों के स्वागत, कार्यक्रम की रणनीति, सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उदघाटन स्थल पण्डोंनगर मंें नर्तक दल की व्यवस्था एवं प्रदर्षनी, सभी हाईड्रेषन पाॅइंट में लोक नृत्य, समापन स्थल केनापारा के कार्य आदिम जाति कल्याण विभाग को, प्रत्येक पर्यटन स्थल में गाईड हिन्दी एवं अग्रेंजी की व्यवस्था जिला षिक्षा अधिकारी सूरजपुर को दिया गया। जिससे प्रतिभागियों को पर्यटन स्थल की जानकारी प्राप्त हो सके। साथ ही सभी विभागों को दिये गये कार्यो को सुचारु रुप से कार्य करने हेतु निर्देषित किया। कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग को उचित एंबुलेंस, चिकित्सा व्यवस्था करने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा ने बताया कि पर्यटन स्थल केनापारा में सुरक्षा को देखते हुए जिले के लगभग 400 पुलिस जवान विभिन्न साइकलिंग रूट में तैनात रहेंगे। जिससे किसी भी प्रकार की घटना न घट पाये।
विदित हो कि जिला प्रषासन सूरजपुर द्वारा सक्षम सूरजपुर पहिये विकास के अंतर्गत सायकिलिंग अभियान एवं प्रतिस्पर्धा का आयोजन 08 मार्च 2020 को किया जा रहा है जिसमें सूरजपुर जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य, अन्य राज्यों के अलावा विदेषी प्रतिभागी में भाग ले रहे है। प्रतिस्पर्धा का प्रारंभ 08 मार्च को प्रातः 08 बजे से पण्डोनगर में किया जायेगा। उदघाटन पष्चात प्रतिभागी राष्टपति भवन पण्डोनगर, पिलखा क्षीर सिलफिली से लटोरी सोनगरा होते हुए कर्क रेखा सक्तिपारा को देखते हुए पर्यटन केन्द्र केनापारा पहुंचेंगे लगभग 100 किलोमिटर की दूरी तय कर प्रतिभागी समस्त पर्यटन स्थल को देखते हुए आखिरी के 15 किलोमीटर की रेस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें 16 वर्ष से 45 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष वर्ग को प्रथम आये विजेता को 21 हजार, द्वितीय 15 हजार व तृतीय 10 हजार की राषि एवं 45 वर्ष के अधिक महिला एवं पुरुष वर्ग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को क्रमषः 15 हजार, 10 हजार एवं 5 हजार की राषि देकर प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही समापन स्थल केनापारा में महिलाओं हेतु ब्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें प्रथम आये विजेता को 10 हजार, द्वितीय 7 हजार व तृतीय को 5 हजार राषि देकर प्रोत्साहित किया जायेगा।
Leave A Comment