स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जारी विभिन्न रिक्त पदों के संबंध में दावा आपत्ति 11 मार्च 2020 तक
सूरजपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस.सिह से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सूरजपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ मिषन के वित्तीय वर्ष 2019-20 के अंतर्गत रिक्त पदों के लिए 21 अक्टुबर 2019 को जारी विज्ञापन के अंतर्गत Audiolgist, Tech Assistant- Audiometric, Nursing officer, Block manager-Account, District manager-Data (IDSP), Secretarial Assistant, Social worker, OT Technician, Tech.Assistant- Hearing Impaired Children, Sr-Nursing Officer का विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें इच्छुक अभ्यार्थियों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्राप्त आवेदन का चयन स्क्रू्रटनी समिति के निरीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र सूची तैयार किया गया हैं। पात्र एवं अपात्र के सूची का प्रकाषन जिले के वेबसाईट www.surajpur.nic.in पर किया गया हैं। उक्त जारी पात्र एवं अपात्र सूची के संबंध में दावा आपत्ति 11 मार्च 2020 तक जमा किया जा सकता हैं। विलम्ब से प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
Leave A Comment