कोरिया : प्रयास बालक, बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 05 नवम्बर को
जिले में 3 परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा
कोरिया : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020-21 में प्रयास बालक, बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश दिये जाने हेतु प्राक्चयन परीक्षा दिनांक 05 नवम्बर 2020 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से संपन्न होगी।
इसके लिए जिले में 3 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इस हेतु उन्होंने परीक्षा केंद्र शा.रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुन्ठपुर, शा0नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुन्ठपुर एवं शा.आदर्श रामानुज उ.मा.वि. बैकुन्ठपुर के प्राचार्य को आवश्यक व्यवस्था करने के लिए पत्र जारी किया है।
Leave A Comment