ब्रेकिंग न्यूज़

  महासमुंद : आज 67 लोगों  की जाँच रिपोर्ट क़ोरोना पॉज़िटिव आयी

  महासमुंद : महासमुंद जिले में आज बुधवार 28 अक्टूबर को 67 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।  महासमुंद विकासखंड से 26, बसना ब्लाक से 17, सरायपाली  से 16 बागबाहरा ब्लाक से 5 और पिथौरा से 3 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है ।

    जिले में आज को 887 कोरोना संदिग्ध  व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 67 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। आज की जाँच आरटीपीसीआर से 23, ट्रू नाट से 78 एंटीजन से 786टेस्ट  किए गए ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook