ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थियों का उत्कर्ष योजना वर्ष 2020-21 हेतुप्रवेष परीक्षा का आयोजन 7 मार्च को
सूरजपुर 06 मार्च : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर श्री के0 विष्वनाथ रेड्डी से प्राप्त जानकारी अनुसार आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना वर्ष 2020-21 हेतुप्रवेष परीक्षा का आयोजन 7 मार्च 2020 को समय दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित किया गया हैं। प्रवेश परीक्षा हेतु विकासखण्ड ओड़गी के छात्रों हेतु शासकीय बालकउच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़गी में, विकासखण्ड प्रतापपुर के छात्रों हेतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर (षिक्षा) में, विकासखण्ड प्रेमनगर के छात्रों हेतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर एवं भैयाथान, रामानुजनगर एवं सूरजपुर हेतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर को परीक्षा का केन्द्र निर्धारित किया गया है। प्रवेष परीक्षा हेतुप्रवेष पत्र संबंधित विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया हैं। अभिभावक संबंधित विकासखण्ड षिक्षा कार्यालय से प्रवेष पत्र प्राप्त कर सेकेंगे। त्रुटिवष या अन्य किसी कारणों से यदि किसी छात्र एवं छात्रा को प्रवेष पत्र प्राप्त नहीं हो पाता है तो वे संबंधित परीक्षा केन्द्र में 1 घण्टे पूर्व पहुंचकर केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर प्रवेष पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook