बलरामपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेष हेतु आनलाईन आवेदन 15 दिसम्बर तक
बलरामपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर में शैक्षणिक वर्ष 2021 में कक्षा 6वीं में प्रवेष हेतु आनलाईन आवेदन 15 दिसम्बर 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। योग्य अभ्यर्थी अपना आॅनलाईन पंजीयन करा सकते है।
जो अभ्यर्थी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शासकीय अथवा अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय मे शैक्षणिक सत्र 2020-21 मे कक्षा 5वीं मे अध्ययनरत हो तथा जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2008 से 30 अप्रैल के मध्य हुई हो एवं कक्षा 5वीं में अध्ययनरत संस्था प्रमुख के द्वारा संबंधित जानकारी का प्रमाण पत्र जिसमें छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि व कक्षा 3री एवं 4थी के उत्र्तीण का वर्ष तथा कक्षा 5वीं में अध्ययनरत सत्र अंकित हो आवेदन के लिए पात्र होंगे।
अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यायल के वेबसाईट www.navodaya.gov.in अथवा प्रार्चाय जवाहर नवोदय विद्यालय भेलवाडीह से सम्पर्क किया जा सकता है।
Leave A Comment