ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ई-मेगा कैम्प का आयोजन आज
जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही लाभान्वित होंगे हितग्राही

बलरामपुर : कोविड-19 के संक्रमण काल में आम नागरिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने एवं लाभ दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा आज प्रातः 10.30 बजे से बाजार पारा स्थित आॅडिटोरियम भवन में ई-मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है।

कैम्प के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी आवष्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रषासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए कैम्प में मास्क पहनने तथा सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है। ई-मेगा कैम्प में असंगठित कर्मकारों का पंजीयन एवं पंजीकृत कर्मकारों को लाभ वितरण, श्रम विभाग की प्रसूति सहायता योजना, विष्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु सहायता योजना, छात्र दुर्घटना बीमा योजना, छात्रवृत्ति वितरण, पेंषन प्रकरणों का निराकरण, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों का वितरण, राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण, पीड़ित क्षतिपूर्ति, दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सहायक उपकरण वितरण, न्याय मोबाईल एप्प से षिकायत दर्ज एवं निराकरण तथा पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी एवं लाभ दिया जायेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook