ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कार्य से अनुपस्थित माली को 07 दिवस का अंतिम अवसर
महासमुंद : कार्यालय सहायक संचालक उद्यान महासमुंद अंतर्गत विकासखण्ड पिथौरा में माली के पद पर पदस्थ श्री रणवीर सिंह नरेटी विगत माह अप्रैल 2020 के अंतिम सप्ताह से बिना कोई भी पूर्व सूचना के अपने पद से अनुपस्थित है। इसके साथ ही श्री नरेटी को उसके मूल पते निवास पर कई पत्र प्रेषित किए गए।

लेकिन उनके तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया। 15 सितम्बर को भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपस्थित होने को कहा गया था। इस अवधि में उन्होंने विभाग के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी से कोई सम्पर्क नहीं किया। जारी पे्रस विज्ञप्ति के माध्यम से सहायक संचालक उद्यान महासमुंद ने अंतिम बार सूचित करते हुए उन्हें 07 दिवस के भीतर अपना उपस्थिति शासकीय नवीन उद्यानिकी रोपणी, खुटेरी विकासखण्ड पिथौरा में देने कहा है। निर्धारित अवधि के बाद श्री नरेटी के खिलाफ एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook