ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा की पुण्यतिथि एवं गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें किया नमन
मनेन्द्रगढ़ प्रवास पर मुख्यमंत्री ने बिहान की महिलाओं से भी की मुलाकात
 
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज 31 अक्टूबर को कोरिया जिला प्रवास के दूसरे दिन मनेन्द्रगढ़ के नगर पंचायत नई लेदरी स्थित हसदेव रेस्ट हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं उप-प्रधानमंत्री व गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इसके बाद उन्होंने जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से भी भेंट एवं बातचीत की। अपने प्रवास के दौरान श्री बघेल ने एनआरएलएम बिहान के अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं से भी मुलाकात की और उनको बेहतर काम करने हेतु प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 30 अक्टूबर को कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ पहुंचे थे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, संसदीय सचिव व बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, आईजी सरगुजा श्री रतन लाल डांगी, कलेक्टर श्री सत्यनारायण राठौर, एसपी श्री चंद्रमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तूलिका प्रजापति तथा एसडीएम मनेन्द्रगढ़ श्री आर पी चैहान सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook