ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, होली पर्व शांति पूर्वक मनाये : कलेक्टर दीपक सोनी

सूरजपुर 06 मार्च : कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में होली पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें बैठक में उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को होली का पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाया जाए इसकी सही व्यवस्था व आमजनों से अपील करने निर्देशित किया गया। उन्होंने जिले वासियों को होली में हर्बल सामग्री प्रयोग करने कहा व किसी प्रकार चाइनीज वस्तुओं के प्रयोग से परहेज करने कहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा ने बताया कि होलिका दहन सभी स्थानों में पुलिस बल की ड्यूटि लगा दी गई है, तथा यह सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया है, कि शांति भाव से सही समय पर होलिका दहन हो। होलिका दहन में जलाउ लकड़ी हेतु अवैध रूप से पेड़ न काटे जाये इसकी कड़ी निगरानी करने निर्देशित किया गया है।

 श्री कुकरेजा ने बताया कि अनुभाग व थाना स्तर पर पुलिस विभाग के द्वारा शांति समिति की बैठक ली जा चुकी है, तथा होलिका दहन के स्थान पर आस-पास ज्वलनशील पदार्थ न हो, इलेक्ट्रीकवायर न हो तथा विशेष रूप से डी0जे0/साउण्ड सिस्टम जैसे ध्वनि विस्तार यंत्रो पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुलिस विभाग को सूरजपुर बस स्टैण्ड में चैपाल लगाने सलाह दिया है, जिससे असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके, व ऐसी व्यवस्था विकासखंड स्तर पर भी करने को कहा है, इसके साथ ही गहरे पानी स्त्रोत/नदियों में जाने से रोकने सूरजपुर के छट घाट व नदी घाट पर नहाने पूर्णतः प्रतिबधः लगाते हुए पुलिस बल तैनात करने की व्यवस्था करने कहा गया है। होली के दिन 24 घंटे विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने तथा 3 बार पानी की आपूर्ति करने तथा पानी टैंकरो की पर्याप्त व्यवस्था रखने निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु संजीवनी 108 एंबुलेंस पर्याप्त मात्रा में ड्राईवर सहित रखने तथा होली पर्व के दिन सभी चिकित्सा केन्द्र खुले रख डाॅक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है।

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आमजनों को होली पर्व की शुभकामनायें देते हुए शांति व सौहद्रतापुर्वक होली मानयें जाने की अपील की है, जिसमें जबरजस्ती किसी भी व्यक्ति को रंग नहीं लगाने, हर्बल सामग्री का प्रयोग करने तथा चाईनीज सामग्री के प्रयोग से परहेज करने को कहा ,शासकीय संपत्ति को क्षति न पहुॅचाने, होलिका में दहन हेतु अनावश्यक पेड़ न काटने व होलिका दहन के लिए सुरक्षित स्थान का चयन करने आमजनों से अपील किया गया है। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी ,एस.डी़.एम. सूरजपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, डिप्टी कलेक्टर, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष श्री के0के0 अग्रवाल,जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook