ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : शीघ्र प्रारंभ होगा चनान नदी में एनीकट का निर्माण
कलेक्टर ने चिन्हित स्थल का निरीक्षण कर दिये निर्देष

बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने विकासखण्ड बलरामपुर के सरनाडीह में चनान नदी पर बनाये जाने वाले एनीकट के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देष दिये। उन्होंने राजस्व तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ चिन्हित क्षेत्र का अवलोकन कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली।
जल आवर्धन योजना के अंतर्गत चनान नदी पर बनाये जाने वाले एनीकट के निर्माण से नगरवासियों को जलापूर्ति संभव हो पाएगी। कलेक्टर श्री धावड़े ने संबंधित सभी विभागों को समन्वय से कार्य प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने निर्माण कार्य के लिए उपयोग में आने वाले सामग्रियों की आपूर्ति हेतु सड़क की दिक्कतो को तत्काल दूर करने के निर्देष दिये।

जिन रास्तों में दिक्कते हो रही थी उसके विकल्प के तौर पर अन्य रास्ते चिन्हित कर लिये गये हैं जिससे सामग्रियों की आपूर्ति शीघ्र हो पाएगी। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अभियंता को निर्देषित करते हुए कहा कि एनीकट का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा तकनीकी मानकों के अनुरूप करते हुए निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें। निर्माण कार्यों में विलंब तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री बालेष्वर राम, तहसीलदार शबाब खान सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook