महासमुंद : आज 40 लोगों की जाँच रिपोर्ट क़ोरोना पॉज़िटिव आयी
महासमुंद : महासमुंद जिले में आज सोमवार 2 नवम्बर को 40 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। सर्वाधिक महासमुंद विकासखंड से 16, बसना ब्लॉक से 9, सरायपाली से 8, बागबाहरा ब्लाक से 5, पिथौरा से केवल 2 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है।
इनमें 26 पुरुष और 13 महिलायें और एक बच्ची शामिल है। इसमें सबसे कम उम्र की 6 वर्ष की बच्ची और 63 वर्ष का पुरुष है ।
Leave A Comment