ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : ई-मेगा कैम्प  किसानों को सब्जी बीज एवं किसान क्रेडिट कार्ड का किया गया वितरण
महासमुंद : जिले में विगत दिवस ई-मेगा कैम्प का सफल आयोजन किया गया। ई-मेगा कैम्प के नोडल अधिकारी द्वारा उद्यान विभाग को भी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया था।

जिसके तारतम्य में ई-मेगा कैम्प के माध्यम से जिले में संचालित उद्यानिकी विभाग की योजना नदी कछार, तटों पर लघु सब्जी उत्पादक समुदायों को प्रोत्साहन योजना वर्ष 2020-21 के तहत् चयनित महासमुन्द विकासखण्ड के 10 कृषकों इनमें ग्राम बड़गांव निवासी श्री रामकुमार पटेल, श्री नंदू पटेल, श्री प्यारेलाल, श्री मंथीर पटेल, श्री भैया राम, श्री आधार एवं श्री बाबूलाल तथा ग्राम खमतराई निवासी श्री काम्ता, श्री मनहरण लाल एवं श्री मनसुख धु्रव को सब्जी बीज टमाटर, बैंगन, मिर्च, फूलगोभी, पत्तागोभी आदि वितरित किया गया है।

इसके अतिरक्ति विभाग द्वारा विकासखंड महासमुन्द एवं बसना के कुल 04 कृषकों इनमें ग्राम जोगीडीपा निवासी श्री हरिहर, श्री अमृत सिंग तथा ग्राम पठियापाली निवासी श्री राजेन्द्र कुमार साहू और श्री पुष्पेन्द्र को बैंक से उद्यानिकी फसलों की खेती हेतु किसान क्रेडिट कार्ड तैयार कर प्रदाय किया गया, जिससे किसानों को उद्यानिकी फसलों की खेती करने के लिए ऋण के रूप में आर्थिक सहायता मिल सकंे और वे सफलता पूर्वक उद्यानिकी खेतीं कर सके। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook