महासमुंद : बागबाहरा अंचल में गोबर के दिये से होंगे घर रोशन
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजनान्तर्गत बागबाहरा विकासखण्ड के स्व-सहायता महिला समूहों द्वारा गोबर का दिये बनाए जा रहे है। जिसमें ओम और स्वास्तिक भी बनाए जा रहे हैं।
इनमें ग्राम जोरातराई से जय दुर्गा स्व-सहायता समूह, कोमा से उज्ज्वल स्व-सहायता समूह, एम.के. बाहरा से हमर एक सपना स्व-सहायता समूह, सिमगांव से मीत महिला स्व-सहायता समूह, तिलाईदादर से लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह, बोडरीदादर से ओम महिला स्व-सहायता समूह एवं अन्नपूर्णा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गोबर से दिये बनाए जा रहें हैं।
अब तक समूह की महिलाओं द्वारा गोबर के पाॅच हजार दिये, 100 स्वास्तिक, 150 ओम एवं 100 शुभ-लाभ निर्मित कर चुके है। इसके अलावा दीपावली के लिए अन्य सामग्रियाॅ जैसे मिट्टी के दिये, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, कलश, दीप बत्ती तोरण, बांस का तोरण एवं अन्य सजावटी सामग्रियाॅ स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहें है।
Leave A Comment