ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, स्व. गणेशी धीवर के परिजनों को मिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ
महासमुंद : बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम लुकुपाली निवासी स्व. श्रीमती गणेशी धीवर जय माॅ चण्डी महिला स्व-सहायता समूह की एक सदस्य थी। उनकी मृत्यु 22 जून 2020 को तबियत खराब होने के कारण हुई थी। श्रीमती गणेशी धीवर जब महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ी हुई थी।

उसी दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कोमाखान के बैंक मित्र श्रीमती लक्ष्मी प्रिया द्वारा श्रीमती गणेशी धीवर का 330 रूपए की प्रीमियम पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की थी। जय माॅ चण्डी स्व-सहायता की महिलाओं ने श्रीमती धीवर की घर की आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए मृत्यु के 30 दिवस पश्चात् बैंक में बीमा क्लेम किया। जिससे उनके परिवार को आर्थिक सहयोग के रूप में जीवन ज्योति बीमा योजनांतर्गत 02 लाख रूपए की राशि प्राप्त हुआ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook