ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : पिथौरा में 76 व्यक्तियो के विरुद्ध 7600 की चलानी कार्रवाई की गई
सर्दी में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में भलाई: एसडीएम श्री गोलछा

महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल मंगलवार की समय सीमा की बैठक में  जिले के सभी अनुविभागीय एवं दंडाधिकारियों को और जिले की जनता से अपील की है कि ठंड के मौसम में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु ज्यादा सतर्कता की आवश्यकता है।

इसलिये मास्क का और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साबुन से अनिवार्य रूप से हाथ धोते रहें। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसी को ध्यान मे रखते हुए अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी श्री राकेश गोलछा ने नगर पंचायत पिथौरा में विगत 2 दिवस से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उददेश्य से समस्त दुकानदारों और जनता को जागरुक बनाने हेतु अभियान चलाया है।

उनके द्वारा लगातार मुनादी का कार्य भी कराया जा रहा है। स्थानीय व्यापारी संगठनो को इस हेतु समझाईश दी जा रही है कि दुकानों पर अनिवार्य रूप से मास्क लगानें और दूरी बनाये रखने के लिये ग्राहको को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि हाथ भी साबुन से धोते रहंे या हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें।

    इसी कड़ी मे बुधवार को नगर पंचायत पिथौरा और पुलिस विभाग के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानांे पर तथा विशेषकर भीड़ वाले स्थलों पर मास्क ना लगाने वालो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी श्री केशव कोसले और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री महेंद्र गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आज सार्वजनिक स्थलो पर मास्क ना लगाने वाले 76 व्यक्तियो के विरुद्ध 7600 रुपये का चालान वसूल किया गया है।

इंसिडेंट कमांडर और अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री राकेश कुमार गोलछा के द्वारा जानकारी दी गई है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने और अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें, सेनिटाइजर का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी का पालन करने के उद्देश्य से आगे भी अनुविभाग पिथौरा के अन्तर्गत जागरुकता अभियान का संचालन करते हुए कार्रवाई की जायेगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook