बलरामपुर : अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने दिव्यांग को प्रदान किया मोटराईज्ड ट्रायसायकल
बलरामपुर : अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा चलने-फिरने में अक्षम दिव्यांगजनों को आवागमन की सुविधा के लिए ट्रायसायकल प्रदान करने की योजना है।

उन्होंने ट्रायसायकल प्रदान करने के पश्चात् दिव्यांग से बात करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना। विकासखण्ड राजपुर के सिधमा निवासी सियादो राम पैकरा 100 प्रतिशत् दिव्यांग हैं, उन्होंने समाज कल्याण विभाग में आवेदन देकर अपनी स्थिति से अवगत कराते हुए जानकारी दी कि वे चलने-फिरने में अक्षम हैं तथा उन्हें मोटराइज्ड ट्रायसायकल की आवश्यकता है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सूचना प्राप्त होते ही उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री चन्द्रमा यादव को तत्काल दिव्यांग के लिए मोटराइज्ड ट्रायसायकल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। मोटराइज्ड ट्रायसायकल मिलने पर सियादो राम पैकरा ने प्रशासन को धन्यवाद दिया।
Leave A Comment