ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : जिले में पुस्तक दान अभियान का संचालन आज से प्रारंभ
इस अभियान में पुस्तक दान कर, दें अपना योगदान

कोरिया : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में पुस्तक दान अभियान का संचालन आज से किया जा रहा है। नवनिर्मित जिला गं्रथालय भवन बैकुन्ठपुर में ग्रंथालय का संचालन किया जाना है।
 
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय बैकुन्ठपुर में एक अच्छे सुविधायुक्त सार्वजानिक पुस्तकालय की स्थापना जिला प्रषासन व स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा किये जाने हेतु पहल की जा रही है जिसमें समाज के सभी वर्गाे के लिए ज्ञानवर्द्धक, प्रेरक, मनोरंजक साहित्य के साथ-साथ विविध प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित उपयोगी पुस्तकों के संग्रह, उपयोग व पुस्तकालय का लाभ जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुॅचाने की योजना है।

इसके संचालन में प्रषासन के साथ-साथ समाज के सभी वर्गाे का महत्वपूर्ण सहयोग व सहभागिता, प्रचार-प्रसार हेतु नगर में पुस्तक दान अभियान का संचालन आज से किया जा रहा है।
 
इस अभियान में यह अपेक्षा की गई है कि लगभग सभी घरों अथवा व्यक्तिगत पुस्तकालय में बहुत सारी महत्वपूर्ण ज्ञानवर्द्धक, बालसाहित्य, लोक साहित्य व कला, संदर्भग्रंथ, ज्ञान-विज्ञान, विविध प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी पुस्तकें अनुपयोगी पड़ी रहती है जिसका वर्षो तक हम उपयोग नही कर पाते है।

यदि घरों में ऐसी पुरानी जो आपके लिए गैर उपयोगी है उन्हें आप जिला ग्रंथालय हेतु दान कर पुस्तकालय को समृद्व बनाने व जरूरतमंद पाठकों को पुस्तक उपलब्ध कराने व विद्यार्थियों को अपना भविष्य बनाने में मदद कर सकते है। इस संबंध में अपील भी जारी की गई है तथा कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए घर-घर पहुॅचकर पुस्तक एकत्र करने हेतु षिक्षकगण भी अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

इसके अतिरिक्त पुस्तकें स्वयं जिला गं्रथालय जिला अस्पताल के बगल में बैकुन्ठपुर कार्यालय दिवस में समय प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक उपस्थित होकर दे सकते है तथा आवष्यकतानुसार पुस्तक दान हेतु श्री राजेष ठाकुर कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी बैकुन्ठपुर मोबाईल नम्बर 9516774933 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook