बलरामपुर: स्थानीय दुकानदारों से कोटेशन आमंत्रित
बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय बलरामपुर भवन मंें आबंटित कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोशन लिमिटेड के जिला कार्यालय स्थल में 880 फीट स्थल पर एल्युमिनियम प्लेट से पार्टिशन कराया जाना है। जिसके लिए स्थानीय स्थल पर इच्छुक दुकानदारों से 12 नवम्बर 2020 को दोपहर 2 बजे तक कार्यालय में बंद लिफाफे में कोटेशन प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त कोटेशन को कमेटी के समक्ष खोली जायेगी। इच्छुक दुकानदार कार्य स्थल का अवलोकन कार्यालयीन समय पर कर सकते हैं।
Leave A Comment