आज आयोजित किया जायेगा वर्ष का बड़ा आयोजन सक्षम सूरजपुर
साइकिलिंग प्रतिस्पर्धा हेतु देष-विदेष से आए प्रतिभागियों का बिश्रामपुर रेलवे स्टेषन में किया गया भव्य स्वागत
अंतराष्ट्र्रीय महिला दिवस के अवसर पर पर्यटन को प्रोत्साहन देने जिला कलेक्टर की अनुठी पहल
सूरजपुर : पहिए विकास के सक्षम सूरजपुर के अंतर्गत जिला को पर्यावरण एवं पर्यटन क्षेत्र मे बढावा देने के लिए अंतराष्ट्र्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अनुठी पहल के रूप में जिला प्रषासन द्वारा आयोजित साइकिलिंग अभियान एवं प्रतिस्पर्धा का आज आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए देष के विभिन्न स्थानों के रायडर्स के साथ विदेषी प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे हैं जिनका 07 मार्च 2020 को विश्रामपुर रेल्वे स्टेषन में भव्य स्वागत किया गया। जिसमें फ्रांस देष से आये ईलाडी काउ, मैनोन काउ, पाउलीन देवीएउ, थाॅमस लीपोर्टर रायपुर से रेल द्वारा सूरजपुर के विश्रामपुर रेलवे स्टेषन पहुॅचे जहाॅ जिला प्रषासन के अधिकारियों, क्षेत्रवासियों एवं महिला समूहों द्वारा भारतीय परंपरा के अनुसार जोरदार स्वागत किया गया साथ ही नेषनल प्रतिभागी और अन्य राज्यों के प्रतिभागियों का भी आत्मीय स्वागत किया गया।

विदित हो कि जिला प्रषासन सूरजपुर द्वारा सक्षम सूरजपुर पहिये विकास के अंतर्गत सायकिलिंग अभियान एवं प्रतिस्पर्धा का आयोजन 08 मार्च 2020 को किया जा रहा है जिसमें सूरजपुर जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य, अन्य राज्यों के अलावा विदेषी प्रतिभागी भी भाग ले रहे है। प्रतिस्पर्धा का प्रारंभ 08 मार्च को प्रातः 08 बजे से पण्डोनगर में किया जायेगा। उदघाटन पष्चात प्रतिभागी राष्ट्रपति भवन पण्डोनगर, पिल्खा क्षीर सिलफिली से लटोरी सोनगरा होते हुए कर्क रेखा सतीपारा को देखते हुए पर्यटन केन्द्र केनापारा पहुंचेंगे लगभग 100 किलोमिटर की दूरी तय कर प्रतिभागी समस्त पर्यटन स्थल को देखते हुए आखिरी के 15 किलोमीटर की रेस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें 16 वर्ष से 45 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष वर्ग को प्रथम आये विजेता को 21 हजार, द्वितीय 15 हजार व तृतीय 10 हजार की राषि एवं 45 वर्ष के अधिक महिला एवं पुरुष वर्ग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को क्रमषः 15 हजार, 10 हजार एवं 5 हजार की राषि देकर प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही समापन स्थल केनापारा में महिलाओं हेतु ब्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें प्रथम आये विजेता को 10 हजार, द्वितीय 7 हजार व तृतीय को 5 हजार राषि देकर प्रोत्साहित किया जायेगा।
साइकिलिंग प्रतिस्पर्धा के पुरस्कार वितरण एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों के मुख्य अतिथिः-
यह साइकिलिंग प्रतिस्पर्धा मुख्य अतिथि डाॅ0 पे्रमसाय सिंह टेकाम मंत्री छ0ग0 शासन स्कूल षिक्षा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सहकारिता, अध्यक्षता श्री खेलसाय सिंह अध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण, विषिष्ट अतिथि श्रीमती रेणुका सिंह केन्द्रीय राज्य मंत्री जनजातीय मामले एवं सांसद, लोकसभा सरगुजा, श्री पारस नाथ राजवाडे विधायक, विधान सभा क्षेत्र, भटगांव, श्रीमती राजकुमारी मराबी अध्यक्ष, जिला पंचायत सूरजपुर, श्री जगलाल सिंह अध्यक्ष, जनपद पंचायत सूरजपुर के आतिथ्य में संपन्न किया जायेगा।
अभियान में सम्मिलित होंगें जिला प्रषासन के विभिन्न कार्यक्रमः- दिखेगी आदिवासी परंपरा की झलक, एवं महिला दिवस पर व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन-
इस अवसर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रषासन समस्त प्रतिभागी एवं अतिथियों को रूट के अनुसार पर्यटन केन्द्र का भ्रमण कराया जायेगा इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रम सम्मिलित किये गये हैं जिसमें पण्डोनगर में परंपरागत आदिवासी संस्कृति की प्रदर्षनी लगाकर आदिवासी वाद्ययंत्र, व्यंजन, औजार व कृषि उपकरण की झलक प्रदर्षित की जायेगी। इसके साथ ही सभी हाईड्रेषन प्वाइंट पर 20-20 सदस्यो के 17 सांस्कृतिक दलो के द्वारा करमा, शैला के रंगो से प्रतिभागीयों का मनोरंजन व उत्साहवर्धन किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में पोषण पखवाडे़ का प्रारंभ किया जायेगा जो 22 मार्च तक चलाया जायेगा साथ ही केनापारा पर्यटन स्थल पर सुपोषण आहार प्रदर्षनी एवं व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
Leave A Comment