सूरजपुर : कलेक्टर ने ली विभागीय समीक्षा बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
सूरजपुर 07 मार्च : कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज कलक्ट्रेट सभाकक्ष में वनमण्डला अधिकारी श्री जे0आर0 भगत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी की उपस्थिति में विभागों की समीक्षा बैठक लिया गया है।
बैठक में विभिन्न एजेण्डावार स्वास्थ्य विभाग को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के सतत् संचालन, राजस्व विभाग को 7500 वर्गफीट तक की भूमि का बंटन, व्यवस्थापन आबादी, नजूल पट्टो को भूमि स्वामी हक में परिवर्तित करना, परिवर्तित भूमि के वार्षिक भू-फाटक की वसूली की सरलीकृत प्रक्रिया हेतु राजस्व विभाग को समय पर उचित कार्य करने हेतु निर्देषित किया गया साथ ही नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन व्यक्तियांे को पट्टाधृति अधिकारों को प्रदाय किया जाने, पट्टों का नवीनीकरण एवं नियमितिकरण हेतु राजस्व विभाग से जानकारी ली, शासकीय विभागों को स्व-सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित सामाग्री क्रय करना एवं नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाडी के संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को कार्य करने हेतु कहा गया।

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग को इसकी निरंतर समय पर कार्य करने के लिए कहा गया, वृक्षारोपण करना, लघु वनोपज का प्रसंस्करण वन विभाग को उचित कार्य करने के निर्देष दिये तथा विपणन विभाग को डीओ काटने संबंधी जानकारी ली गई एवं उठाव करने की व्यवस्था सुनिष्चित करने के उचित निर्देष दिये गये।
Leave A Comment