ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की बैठक
महासमुंद : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आज अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक की अध्यक्षता में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित स्वान कक्ष में आयोजित हुई।

बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 के सदंर्भ में दिनांक 11 नवम्बर 2021 विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की आवश्यक बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ली।

अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक ने बैठक में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया गया। बैठक में श्रीमती शोभा शर्मा जिलाध्यक्ष इण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्री चन्द्रशेखर सिंह सचिव मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी, श्री डा. आत्मा नवरत्न बहुजन समाज पार्टी तथा श्री सुनील कुमार चद्रवंशी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) महासमुन्द एवं श्रीमती सीमा ठाकुर डिप्टी कलेक्टर महासमुन्द उपस्थित रहे। एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदार वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। सभी को आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook