ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद :  जिला स्वास्थ्य ने नहीं निकाली है कोई सीधी भर्ती, बहकावे में न आएं- सीएमएचओ
महासमुंद : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक तथाकथित रूप से कुछ व्यक्तियों द्वारा जिला स्वास्थ्य में सीधी भर्ती निकाले जाने की भ्रामक एवं गलत जानकारी फैलाई जाने की सूचनाएं मिल रही हैं।

इस ओर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. के. मंडपे ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी तरह के बहकावे में न आएं। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीधी भर्ती के संबंध में सोशल मीडिया में विज्ञापन/नियुक्त आदेश जैसे दस्तावेजों की गलत जानकारी फैलाए जाने की बात सुनने में आ रही है। जो कि पूर्णतः निराधार एवं गलत है।

ऐसे में सीएमएचओ डाॅ. मंडपे ने स्पष्ट कहा है कि आमजन किसी भी बहलावे में न आएं, क्योंकि जिला स्वास्थ्य द्वारा किसी भी तरह की सीधी भर्ती नहीं निकाली गई है। यदि कोई आपको भ्रामक जानकारी देकर प्रलोभन दे तो उसके बारे में अधोहस्ताक्षकर्ता यानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित पुलिस थाने में जानकारी अवश्य देवें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook