ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद :  पंचम आयुर्वेद दिवस (धन्वन्तरी जयंती) के अवसर पर जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन 13 नवम्बर को
महासमुंद : आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा शुक्रवार 13 नवम्बर 2020 को जिला मुख्यालय महासमुंद के टाऊन हॉल में पंचम आयुर्वेद दिवस एवं धन्वन्तरि जयंती का आयोजन किया जाएगा।

साथ ही जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन कोविड-19 महामारी से सुरक्षा एवं बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा।
 
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद् महासमुंद के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्राकर, नगर पालिका परिषद् महासमुंद के उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चंद्राकर एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल की उपस्थिति में किया जाएगा।

शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा धन्वन्तरी पूजन से किया जाएगा। इसके पश्चात् आयुर्वेदा फाॅर कोविड-19 पैंडेमिक विषय पर संगोष्ठी एवं आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन दोपहर 02ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक होगा।
 
जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क जाँच एवं औषधि वितरण के साथ अतिथियों एवं आमजन को आयुष काढा पिलाया जाएगा। तथा कोविड-19 से बचाव सम्बंधित जागरूकता के लिए पॉम्पलेट वितरित किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook