ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कलेक्टर ने जिले की समस्त जनता को प्रेषित की धनतेरस एवं दीपावली की बधाई, कहा - त्यौहार मनाएं पूरी सुरक्षा के साथ, कोविड-19 के नियमों का पालन कर स्वयं और परिवार को रखें सुरक्षित
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने जिले की समस्त जनता को धनतेरस एवं दीपावली की बधाई प्रेषित की है। इसके साथ ही उन्होंने समस्त नागरिकों से कोविड-19 के नियमों का पालन कर स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अपील भी की है।

कलेक्टर श्री राठौर ने अपील में कहा है कि दीपावली का त्यौहार खुशी से भरा बेहद खूबसूरत त्यौहार है, पर इस बार दुगुनी सतर्कता बरतनी जरूरी है। कोविड-19 के नियमों को पालन जरूर करें। त्यौहार मनाते समय एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखें। कोरोना महामारी ने भले ही त्यौहार को थोड़ा फीका किया है, लेकिन परिवार के साथ रहकर यह कमी महसूस नहीं होती है।

कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि दीपावली पर्व पर आतिशबाजी एवं पटाखे फोड़ने की अवधि रात्रि 8 बजे से 10 बजे 2 घण्टे निर्धारित की गई है। इसका ज़रूर ध्यान रखें। साथ ही ध्यान रखें कि कोरोना संक्रमण की खतरा अभी टला नही है।

भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें, घर से निकलते वक्त चेहरा ढंकने के लिए डिस्पोजेबल या कपड़े के मास्क का उपयोग ज़रूर करें। अभी मास्क ही वैक्सीन है। फेसकवर या मास्क उपलब्ध नहीं होने पर गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि से मुंह एवं नाक ढंकें। समय-समय पर हाथ धोने, सैनेटाइजर का उपयोग करने तथा शारीरिक एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की है।   

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook