ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 33.50 लाख रूपये की राशि मंजूर
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 33 लाख 50 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम बंजी की कुमारी ज्योति की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस बेन सिंह, विकासखंड सोनहत के ग्राम नटवाही के नितेष यादव की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामसागर, विकासखंड भरतपुर के ग्राम जरडोल के लक्ष्मण की कुंआ में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामकली के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है।

इसी तरह उन्होंने विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम भांडी के बबलू की कुंआ में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस ननकी बाई के लिए 1 लाख 50 हजार, विकासखंड मनेन्द्रगढ के नियाज एवं सना परवीन की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस नसीम अहमद, के लिए 8 लाख, ग्राम रामानुजनगर के रूपसाय की सर्पदंष से मृत्यु होने पर उनके वारिस फुलकुंवर, परमजीत, प्रभु सिंह, पार्वती एवं कौषिल्या े लिए 4 लाख, ग्राम उजियारपुर के प्रिंस कुमार की सर्पदंष से मृत्यु होने पर उनके वारिस मिथलेष कुमार पसदरे एवं ललिता के लिए 4 लाख तथा विकासखंड खडगवां के रघुनंदन की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस कदम कुंवर, अनीस एवं राज कुमार के लिए 4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook