कोरिया : प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय में होगा 18.11.2020 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन
कोरिया : जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जिले के ग्राम स्तर पर तैयार की जा रही ग्राम कार्ययोजना को ग्रामसभा में अनुमोदन हेतु दिनांक 18.11.2020 को प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर वैश्विक महामारी के तहत जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है।
इस हेतु कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पत्र जारी कर आवष्यक निर्देष दिये हैं।
उन्होंने पत्र में कहा है कि संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के द्वारा संबंधित सचिव को सूचना दी जावे। पर्याप्त मुनादी कराकर ग्रामसभा के सदस्यों एवं ग्रामीणों को सूचित किया जावे, ग्रामसभा के सभापति व सचिव के सहयोग के लिये संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रस्ताव के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा ग्राम प्रभारी की नियुक्ति की जाये। ग्राम सभा का आयोजन कोविड-19 वैश्विक महामारी के तहत जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
Leave A Comment