सूरजपुर : प्रेम और सौहाद्र से मनायें होली, रखें सुरक्षा का ध्यान : कलेक्टर दीपक सोनी
सूरजपुर 09 मार्च : कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने समस्त जिलेवासीयों को होली पर्व की शुभकामनाएॅ देते हुए अपील किया है कि इस होली प्रेम भावना से मनाते हुए सुरक्षा का विषेष ध्यान रखें। आपके वजह से किसी भी व्यक्ति को परेषानी न हो इसका ख्याल रखते हुए सभी में होली के रंगों से प्रेम बाॅटे और शांतिपूर्ण व सौहाद्रता बनाये रखते हुए इस पर्व का आनंद लें।
Leave A Comment