कोरिया : पढ़ना लिखना अभियान के सर्वे हेतु कुषल प्रषिक्षकों की सूची जारी
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने पढ़ना लिखना अभियान के सर्वे हेतु कुषल प्रषिक्षकों की सूची जारी कर दी है। जिसके अनुसार जिला जेल बैकुण्ठपुर की षिक्षक श्रीमती विवेक सिद्दीकी एवं शा0आ0रा0उ0मा0विद्यालय बैकुण्ठपुर के एनसीसी अधिकारी श्री संजीव कुमार जायसवाल नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए कुषल प्रषिक्षक होंगे।
वहीं वि0खं0साक्षरता समिति सोनहत वि0खं0परि0अधिकारी श्री के0के0गुप्ता एवं पूर्व मा0षा0कुषहा के षिक्षक श्री मारूति शर्मा सोनहत, मा0षा0गुरचहवा के प्रधान पाठक श्री संजय श्रीवास्तव एवं मा0शा0भौंता के प्रधान पाठक श्री एम0पी0पाण्डेय मनेन्द्रगढ़ और पूर्व मा0षा0बंजारीडांड के प्रधान पाठक श्री शैलेन्द्र मिश्रा एवं हाई स्कूल टेंगनी की षिक्षक श्रीमती सुरिन्दर कौर खड़गवां विकासखण्ड के लिए कुषल प्रषिक्षक होंगी।
Leave A Comment