ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : सोलह लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकों के स्वजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।
 
इनमें जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 08 नयापारा महासमुंद निवासी श्री अनिल दुबे की मृत्यु 06 जनवरी 2019 को कुॅए में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती तनुजा दुबे के लिए, बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम कमरौद निवासी श्री ओमप्रकाश पटेल की मृत्यु 22 अगस्त 2018 को कुॅए में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती धनमत बाई पटेल के लिए एवं ग्राम सोहागपुर निवासी श्री कन्हैया कंवर की मृत्यु 06 जून 2019 को आकाशीय बिजली के गिरने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती साधनी बाई कंवर के लिए एवं बसना विकासखण्ड के ग्राम नवागांव टुकड़ा निवासी श्री प्रतीक छत्तर की मृत्यु 06 मई 2019 को सर्प के काटने से होने पर उनके पिता श्री कमल छत्तर के लिए चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हंै।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook