ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया :  राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 , राज्य स्तर पर कोरिया जिले के ग्राम पंचायत सोनहत को उत्कृष्ट सेग्रिगेशन शेड श्रेणी में मिला तृतीय पुरस्कार
कलेक्टर श्री राठौर ने किया जिला स्तर पर  आयोजित प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण

कोरिया : विश्व शौचालय दिवस के मौके पर राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 की घोषणा आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव ने की है।
 
इसके तहत कोरिया जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनहत को उत्कृष्ट सेग्रिगेशन शेड श्रेणी में राज्य स्तर पर तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्री एसएन राठौर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के कुशल मार्गदर्शन एवं नागरिकों की सहभागिता से जिले ने यह उपलब्धि हासिल की है।

जिला स्तर पर भी पुरस्कार वितरण
राज्य स्वच्छता पुरस्कार के तर्ज पर आज जिला स्तरीय पुरुस्कारों की भी घोषणा की गई है। कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आज जिला स्तर पर भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया।

जिसमें स्वच्छ सुंदर शौचालय श्रेणी में विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम बुंदेली के श्री इन्द्रजीत सिंह, ग्राम मुक्तियारपारा के लक्ष्मी, विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम आनी के हर्षवती चक्रधारी, सुभावती चक्रधारी, रूपेश्वर चक्रधारी, विकासखण्ड सोनहत के ग्राम चकडांड़ की नैना साहू, मेण्ड्रा के फूलझ्ारिया बाई, विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम सकरिया के षिवकुमारी, रूकमणी साहू व आषना को प्रषस्ती पत्र व 5100 रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया।

इसी तरह स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय पुरस्कार जिला स्तर में विकासखण्ड जनकपुर के ग्राम पंचायत भरतपुर एवं एम.एच.एम युक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार श्रेणी में जिला स्तर में विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चैनपुर को प्रषस्ती पत्र व 21000 रुपये की राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट निबंध सृजन प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्तर पर प्रथम स्थान विकासखण्ड सोनहत के ग्राम केशगवां के श्री अजय कुमार दुबे, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चैनपुर के हाजरा खातुन एवं विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम सकरिया की करीना साहू प्रषस्ती पत्र व 5100 का चेक तथा द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम सकरिया की इन्द्रावती साहू को प्रषस्ती पत्र व 2100 का चेक, मीडिल स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम कंचनपुर के प्रखर सिन्हा एवं विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चनवारीडांड़ के आलोक वर्मा को प्रषस्ती पत्र व 5100 का चेक तथा द्वितीय स्थान विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम नरकेली के सूजल मंहत को प्रषस्ती पत्र व 2100 रुपये राशि का चेक दिया गया।

इसी तरह हाई स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान, विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम आनी के प्रभुराम चक्रधारी, विकासखण्ड सोनहत के ग्राम कछार के प्रेमलता खाण्डेय, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चैनपुर के चारूलता दूबे को प्रषस्ती पत्र व 5100 रुपये का चेक, द्वितीय स्थान विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम आनी के लक्ष्मी को प्रषस्ती पत्र व 2100 रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट नारा लेखन श्रेणी में विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम बुड़ार के जसफिना, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम परसगढ़ी के चन्दा सिंह, विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम गेजी के सदासावित्री एवं विकासखण्ड सोनहत के ग्राम बोड़ार के जे0के0 को प्रषस्ती पत्र व 5100 रुपये का चेक, द्वितीय स्थान विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम उरूमदुगा के लक्ष्मी, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम साल्ही के लीलावती एवं विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पोड़ी बचरा के मनोज कुमार को प्रषस्ती पत्र व 2100 रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

दीवार लेखन प्रतियोगिता में विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत बिलारो जय सेवा स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत उरूमदुगा जय माॅ शारदा महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत बुड़ार अनारदाना महिला स्वयं सहायता समूह और विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत चैनपुर साक्षर महिला स्वयं सहायता समूह को प्रषस्ती पत्र व 5100 रुपये का चेक तथा उत्कृष्ट स्वच्छाग्रही समूह पुरस्कार जिला स्तर पर विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चैनपुर के साक्षर महिला स्वयं सहायता समूह को प्रशस्ती पत्र व 21000 रुपये का चेक प्रदान सम्मानित किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook