महासमुंद : मोर मितान मोर संगवारी ल अपनावव, परिवार नियोजन बर खट्टी ले हो गिस हे शुरुआत
महासमुंद : भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जनहित में जागरूकता एवं पुनः परिवार नियोजन की शुरूआत की है। इस बार अभियान जिले में 21 नवम्बर 2020 से 04 दिसम्बर 2020 तक जारी रहेगा। जिसमें लैंगिक समानता बनाए रखने के लिए सरकार के साथ आप भी सहभागी बन सकेंगे।

जिला स्वास्थ्य से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार 25 नवम्बर 2020 से जिले में ग्राम खट्टी से मोर मितान मोर संगवारी चैपाल के तहत शुरुआत भी कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे परिवार जिनमें दो या दो से अधिक संतान वाले लक्ष्य दंपत्ती हों, यह सेवा विशेष कर उनके लिए ही प्रदाय की जा रही है।

वहीं, ऐसे क्षेत्र जहां महिला नसबंदी शल्य क्रिया की सुविधा उपलब्ध न हो वे भी इसका लाभ ले सकते हैं, ताकि परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता भी बढ़ाई जा सके। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. के. मंडपे के निर्देशानुसार बुधवार 25 नवम्बर 2020 को ग्राम खट्टी, परसदा एवं लभरकला क्षेत्र में मोर मितान मोर संगवारी चैपाल का आयोजन कर संबंधितों को पुरुष नसबंदी कराने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुरेन्द्र चन्द्राकर, ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री दीपक तिवारी, बीईटीओ श्री खिलावन मेहरा का योगदान उल्लेखनीय रहा एवं श्री मनोज सिन्हा, श्रीमती माधुरी लता साहू एवं श्रीमती रेखा साहू आदि उपस्थित रहे।
Leave A Comment