बलरामपुर : जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की आॅनलाईन कार्यशाला सम्पन्न
बलरामपुर : जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का सेमिनार मुख्य विषय ‘‘सत्त जीवन हेतु विज्ञान’’ पर आॅनलाईन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के 115 विज्ञान विषय के शिक्षकों ने आॅनलाईन जुड़कर भाग लिया।
आॅनलाईन कार्यशाला में मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. एन.के. देवांगन ने विज्ञान शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने का बाल विज्ञान कार्यक्रम सशक्त प्रयास है।
इसमें बच्चें अपने लघु शोध के माध्यम से आसपास के समस्याओं को चयन कर नवाचार ला सकते हैं तथा चुनौतियों का समाधान करने का माध्यम तलाश करने की क्षमता विकसित कर सकते हैं। श्री देवांगन ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विज्ञान गतिविधियों की सराहना करते हुए सभी विज्ञान शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने जिला के विज्ञान विषय के व्याख्याता शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेंस विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
यह कार्यक्रम बच्चों में गहन अवलोकन, वैज्ञानिक अवधारणा, कल्पना शक्ति, नवाचार तथा स्वयं के सीखने की प्रक्रिया के प्रोत्साहित करता है। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज प्रदेश के ग्रामीण अंचल में स्थित है, यहां की परिस्थितिक आजीविका सामाजिक नवाचार प्राकृतिक संसाधन की अलग पहचान है।
वैज्ञानिक दृष्टि से नवाचार के माध्यम से मार्गदर्शक शिक्षक द्वारा बच्चों में सृजनात्मक कौशल का विकास किया जावे। जिससे विद्यार्थी सर्वागिण विकास की ओर अग्रसर हो। श्री बी.एक्का ने सभी विज्ञान शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। एक्सपर्ट टीम से श्री व्याख्याता हरिओम गुप्ता एवं श्रीमती राजदीप साहू ने विभिन्न सब थीम पर आधारित प्रोजेक्ट आइडिया शेयर किया।
प्रोजेक्ट के स्वरूप एवं तैयार करने के संबंध में श्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने प्रकाश डाला। कार्यशाला के प्रारंभ में जिला समन्वयक रविशंकर श्रीवास ने कार्यशाला के मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. एन. के. देवांगन तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का सहित सभी विज्ञान विषय के व्याख्याता शिक्षकों का स्वागत किया।
Leave A Comment