ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज रामानुजगंज में प्रवेश हेतु आॅनलाईन काउंसलिंग 30 नवम्बर से
बलरामपुर : शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज रामानुजगंज के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में डिप्लोमा इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रीकल एवं लेटरल एण्ट्री के माध्यम से डिप्लोमा इंजीनियरिंग तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश हेतु सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रीकल के रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आॅनलाईन काॅउसलिंग 30 नवम्बर 2020 से किया जा रहा है।

अभ्यर्थियों को आॅनलाईन काॅउसलिंग में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ तकनीकी संस्थानों  हेतु प्रवेश नियम के तहत पात्र होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को संस्था में प्रवेश के लिए आॅनलाईन वेबसाईट ूूूण्बहकजमतंपचनतण्बहेजंजमण्हवअण्पद पर शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज रामानुजगंज का विकल्प भरना होगा।

30 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर 2020 को अभ्यर्थी आॅनलाईन रजिस्टेªशन कर विकल्प फार्म भरेंगे। 03 दिसम्बर 2020 को प्रवेश हेतु मेरिट सूची जारी की जायेगी तथा 04 दिसम्बर 2020 को मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook