ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न
क्षेत्रीय समस्याओं पर हुई चर्चा

बलरामपुर : जिला पंचायत की समान्य सभा की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा सिंह नेताम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी सिंहदेव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., सर्व जिला पंचायत सदस्य, सर्व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सदस्यों ने उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराते हुए निराकरण करने की मांग की साथ ही सामान्य सभा की बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने पर वनमण्डलाधिकारी के विरूद्ध सभा द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम स्थायी समिति के बैठक के आयोजन के संबंध में जानकारी ली गई। कृषि स्थायी समिति के सभापति श्री विनोद जायसवाल ने क्षेत्र के कृषकों द्वारा धान खरीदी हेतु गिरदावरी होने के पश्चात भी पंजीयन में कम रकबा एण्ट्री होने की जानकारी दी गई। इस पर खाद्य अधिकारी ने बताया कि कृषकों के रकबा एवं पंजीयन में होने वाले त्रुटि के सुधार हेतु शासन द्वारा 30 नवम्बर तक तिथि निर्धारित किया गया है तथा उक्त कार्य तहसील स्तर पर किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी किया जायेगा, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था की जा चुकी है। उप संचालक कृषि ने सदस्यों को जानकारी दी कि जिले में अब तक गोधन न्याय योजना के तहत 30 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी हो चुकी है तथा वर्तमान में 378 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा चुका है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने सभी जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में कृषकों को जैविक खेती हेतु प्रोत्साहित कर वर्मी कम्पोस्ट खाद का ही उपयोग करने को कहा। सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम ने रबी फसल के लिए खाद भण्डारण के बारे में जानकारी चाही गई एवं उन्होंने कामेश्वरनगर तथा सनावल सोसायटी में खाद उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी। उप संचालक कृषि ने जानकारी दी कि जिले के सभी सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद का भण्डारण हो चुका है।

इसी प्रकार बैठक में श्रम विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उद्योग विभाग के अधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित नई उद्योग नीति और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पूर्व के सामान्य सभा की बैठक में वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर को व्यक्तिगत रूप से बैठक में उपस्थित होने हेतु सभा द्वारा निर्देशित किया गया था।

किन्तु वनमण्डलाधिकारी द्वारा बैठक से अनुपस्थित रहकर प्रतिनिधि भेजे जाने पर जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त किया गया। वनमण्डलाधिकारी को व्यक्तिगत रूप से सूचना बैठक में उपस्थित होने के सूचना देने के पश्चात भी बैठक में नहीं आने पर उनके विरूद्ध सभा द्वारा निंदा प्रस्तावित किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook