बलरामपुर : राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का होगा आयोजन
छात्र अध्ययनरत् विद्यालय में 14 दिसम्बर तक जमा कर सकते हैं आवेदन
बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने जानकारी दी है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् रायपुर के द्वारा राज्य में संचालित मान्यता प्राप्त बोर्ड कक्षा 9वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए विज्ञान पहेली प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है।
प्रतियोगी परीक्षा तीन चरणों में होगी जिसमें प्रथम चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी 2020 को किया जायेगा। द्वितीय चरण में 07 मार्च 2021 को जोन स्तरीय एवं तृतीय चरण में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल 2021 को होगा।
इस प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थी निःशुल्क आॅफलाईन आवेदन अध्ययनरत् विद्यालय में 14 दिसम्बर 2020 तक जमा कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता परीक्षा हेतु शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
Leave A Comment