बलरामपुर : निर्वाचन नामावली के लिए विशेष शिविर का आयोजन
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 16 नवम्बर से प्रारम्भ कर 15 दिसम्बर 2020 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन के आवेदन निर्धारित प्रारूप में संबंधित मतदान केन्द्र में जमा किया जा सकेगा।नये मतदाता जिनकी 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो रही हो, वे भी आवेदन कर सकेंगे।
इस संबंध में जिला उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम ने बताया कि जिले में फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों हेतु विशेष शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 नवम्बर को कर दिया गया है।
16 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराने के लिए प्रारूप-6 तथा मृत या स्थानांतरित व्यक्ति के नाम विलोपन हेतु प्रारूप-7 में व मतदाता सूची में दर्ज किसी प्रविष्टि के संसोधन के लिए प्रारूप-8 में तथा विधानसभा के क्षेत्र भीतर अन्य मतदान केन्द्र में स्थानांतरण हेतु प्रारूप-8(क) में आवेदन कर सकते हैं।
मतदाता पंजीयन, संशोधन, विलोपन हेतु आॅनलाईन पोर्टल एनव्हीएसपी डाॅट इन में भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त मतदाता मोबाईल एप्लीकेशन वोटर हेल्पलाईन में भी आवेदन कर सकते हैं। दावा-आपत्ति आॅनलाईन भी प्रस्तुत किया जा सकता है।
प्राप्त होने वाली दावा-आपत्तियों का प्रकाशन मतदान केन्द्र पर/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर भी किया जायेगा ताकि जनसामान्य किसी दावे के संबंध में आक्षेप प्रस्तुत कर सकें। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जायेगा।
Leave A Comment