महासमुंद : विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों की जाॅचकर एवं साक्षात्कार लेकर हितग्राहियों के चयन की कार्रवाई की गई
महासमुंद : जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति द्वारा राष्ट्रीय निगमों द्वारा संचालित योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों की जाॅचकर एवं साक्षात्कार लेकर हितग्राहियों का चयन की कार्रवाई की गई।

योजना के तहत् अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक के बेरोजगार युवक, युवतियों को विभिन्न योजनाआंें हेतु स्व-रोजगार के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाता है। जिले में 42 लक्ष्य के विरूद्ध 127 लोगों ने आवेदन दाखिल किए थे।

चयन समिति द्वारा जरूरी दस्तावेजों का परीक्षण किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे, आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त एन.आर. देवांगन, जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन साहू, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री अवधेश कुमार सिंह सहित विधायक प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
Leave A Comment