ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनाः स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंची हितग्राहियों के द्वार
1 सप्ताह के भीतर ही 350 मरीजों को मिला मोबाइल मेडिकल यूनिट का लाभ

 कोरिया : स्लम क्षेत्रों में रहने वाले जो मरीज कई बार किसी समस्या या परेशानी के कारण अस्पताल नहीं जा पाते थे और बीमारियों के इलाज या समय पर जांच से वंचित रह जाते थे, उनके लिए राज्य शासन की शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के जरिए स्वास्थ्य सुविधाएं अब उनके द्वार तक पहुंची हैं।
No description available.

    25 नवंबर को शुरू हुई इस मेडिकल यूनिट के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर ही अब तक लगभग 350 मरीजों की जांच एवं निःशुल्क दवा वितरण किया जा चुका है।
No description available.
 
नगर निगम चिरमिरी में चिन्हांकित स्लम क्षेत्रों में प्रतिदिन मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचती है। यह मेडिकल यूनिट नगर निगम चिरमिरी के अंतर्गत 11 चिन्हांकित स्लम क्षेत्रों में कैम्प कर चुकी है।
No description available.

इस यूनिट में ओपीडी, प्रयोगशाला जांच के साथ दवा वितरण और लैब में 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध हैं। मेडिकल यूनिट द्वारा स्लम क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य का जांच, उपचार, दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परामर्श सुविधा निःशुल्क दिया जा रहा है।

    उल्लेखनीय है कि नगर निगम चिरमिरी में कुल 40 स्लम एरिया हैं जिनमें लिंक स्लम 09, नोटिफाइड स्लम 15 और गैर नोटिफाइड स्लम 16 हैं। इन स्लम एरिया में रहने वाले परिवारों की संख्या 6766 है।
 
जिसकी कुल जनसंख्या 33830 है। प्रदेश में मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम के माध्यम से झुग्गी बस्तियों के लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज होने से छोटी-छोटी बीमारी से जूझने वाले असंख्य परिवारों को राहत मिल रही है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook