सूरजपुर : विशेषज्ञ समिति ने किया जेल निरीक्षण एक बंदी ने बताया अपना उम्र 18 से कम
सूरजपुर 13 मार्च : राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग द्वारा प्रत्येक जिले में विषेषज्ञ पैनल बनाने और उसके द्वारा प्रत्येक त्रैमास में जेल का निरीक्षण का निर्देष प्राप्त हुआ है।
सूरजपुर में अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में उक्तविषेषज्ञ पैनल का गठन किया गया है। जिसके द्वारा उप जेल सूरजपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में एक बंदी द्वारा अपने आपको 18 वर्ष से कम बताया वही दो कैदी के 18 वर्ष से कम होने की संभावना पर पैनल द्वारा जांच कराने का निर्णय लिया गया है। उपरोक्त तीनो के उम्र सम्बंधीदस्तावेज का परीक्षण कराया जा रहा है, यदि वो 18 वर्ष से कम के पाये जाते है तो उन्हे जेल से बाहर कर बाल सम्प्रेषण गृह भेजने हेतुविषेषज्ञ पैनल अनुसंषा करेगी।
निरीक्षण समय में नायब तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी सुनील चैरसिया, जिलाचिकित्सालय से डाॅ0 प्रियंका पटेल, डाॅ0 विजय प्रताप सिंह, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रभालकड़ा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, संरक्षण अधिकारी अखिलेष सिंह, अधिवक्ता श्री संजय भारत उपस्थित थे।
Leave A Comment